Indore News: गोदाम में स्टोर कर रखा था गरीबों का चावल

Rashtrabaan
Highlights
  • इंदौर में जिला प्रशासन ने मारा छापा, 500 बोरी चावल किया जब्त
  • 3 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर

इंदौर, राष्ट्रबाण। राज्य सरकार द्वारा गरीबों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी बीच राशन दुकान संचालक गरीबों का राशन डकारने से पीछे नहीं हट रहे है। कुछ ऐसा ही मामला इंदौर का सामने आया है। इंदौर में जिला प्रशासन ने एक गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में गरीबों को बांटे जाने वाला सरकारी चावल जब्त किया है। प्रशासन ने यह कार्यवाही क्राइम ब्रांच की सूचना पर की है। दरअसल, जिला प्रशासन ने लोहा मंडी स्थित एक गोडाउन से सरकारी चावल के 500 से ज्यादा कट्टे बरामद किए हैं। अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकेश सिलावट, मयंक सिंघल और सचिन अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी फ्री का अनाज सस्ते में खरीदकर अधिक दाम में बेचते थे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!