इंदौर, राष्ट्रबाण। आदिवासी महिला को उसकी जाति को लेकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां ससुराल में निचली जाति का ताना मारने के चक्कर मे आदिवासी महिला ने मौत को गले लगाकर आत्महत्या कर ली है। दरअसल महिला को विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली। म चंदन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत
मृतका स्वाती उम्र 22 वर्ष ने गुरुवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजन ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद निचले समाज का कहकर उसे लगातार परेशान करते थे। ससुराल वाले दूसरे समाज के थे इसलिए वे लोग नाराज रहते थे। महिला और उसके परिजन ने कई बार थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब थाने से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली तो स्वाति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन का कहना है कि शादी के बाद सास-ससुर और उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए भी परेशान करते थे। पुलिस कहना है की अस्पताल से सूचना मिली थी कि 22 वर्षीय नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद चंदन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। परिवार के बयान के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने नही की मदद..
घटना में जहां महिला ने जहर का सेवन कर आत्महत्या की है। वहीं महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी थी लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नही की गई। ऐसे में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा ताने मारने का सिलसिला जारी रहा। आखिर में परेशान महिला ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
Indore News: निचली जाति के ताने से प्रताड़ित आदिवासी महिला ने की आत्महत्या

Highlights
- ससुराल में अलग बर्तन में देते थे खाना