जबलपुर, राष्ट्रबाण। जन कल्याण न्यास जबलपुर के तत्वाधान में कचनार क्लब विजयनगर जबलपुर में मध्यप्रदेश की बैठक चार चरणों में आयोजित हुई । चार चरणों में होने वाली बैठक में बृजकांत प्रांत ने उद्बोधन देते हुए कहा कि भारत देश युवाओं का देश है, आज विश्व में हर खेल में भारत देश के युवा अपनी सहभागिता बखूबी निभा रहे हैं। हमे भी युवाओं को खेल में बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए,साथ ही समाज में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए छोटे-छोटे प्रशिक्षण केंद्र की रूपरेखा तैयार की गई।
महिला सशक्तिकरण के लिए बृजकांत ने कहा कि महिला सुरक्षा समाज के लिए सर्वप्रथम है। क्योंकि महिला ही परिवार का आधार होती है और उनसे ही समाज संस्कारों के साथ आगे बढ़ता है। पर्यावरण के विषय में चर्चा करते हुए वृक्षारोपण के लिए भी रूपरेखा तैयार हुई जिसमें प्रत्येक जिले में 1000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य सभी कार्य सेवकों को दिया गया। प्रांत प्रचारक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को देशभक्ति के लिए जागरूक करना न्यास का काम है और युवाओं में देशभक्ति जगाने का कार्य ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। महिला सुरक्षा पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि समाज के विकास में महिलाओ का योगदान सर्वोपरि है।
कार्यक्रम में उद्बोधन के लिए आए दिल्ली गाजियाबाद से वरिष्ठ समाज सेवी परविंदर सिंह शेखावत, मुरैना से एडवोकेट राजीव दंडोतिया ने अपने अलग-अलग विषयों पर विचार प्रस्तुत किए । जनकल्याण न्यास के सचिव अनूप सिंह ने रानी दुर्गावती का जीवन परिचय कराते हुए कहा कि आज की मातृशक्ति को रानी दुर्गावती से प्रेरणा लेकर देश समाज के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। उनके जीवन के साथ-साथ उनके विचार एवं राष्ट्रभक्ति को जनमानस तक पहुंचाना आज की परिस्थितियों में बहुत आवश्यक है। एक महिला होने के बाद भी गोंडवाना राज्य की महारानी ने अपने अधिकारों और राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया । यही संस्कार देश के सभी नागरिकों में होनी चाहिए और इन्हीं संस्कारों को समाज में देने के लिए हम सभी कार्य कर रहे है । न्यास के उपाध्यक्ष राजकुमार सुमरेडी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में रीवा, सतना, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मैहर, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट आदि स्थानों से कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता ली। योगेंद्र भदौरिया कोषाध्यक्ष ने सभी पधारे हुए अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।