Jabalpur News: आज रात खोले जाएंगे बरगी बांध के 15 गेट, नर्मदा नदी के जल स्तर में होगी 30 से 36 फुट तक बढ़ोतरी

Rashtrabaan
Highlights
  • जिला प्रशासन ने घाटों में जारी किया अलर्ट

जबलपुर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद जबलपुर जिले के बरगी बांध का जल स्तर बढ़ गया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने आज रात बरगी बांध के 15 गेट खोलने का निर्णय लिया दरअसल लगातार दो दिन से हो रही बारिश के बाद बरगी बांध का जलस्तर बढ़ गया है जिसे नियंत्रित करने के लिए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 21 में से 15 गेटों को आज रात 8 बजे औसतन 1.76 मीटर ऊंचाई तक खोला जाएगा। कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के मुताबिक बरगी बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण इसका जलस्तर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की दोपहर इसका जलस्तर 420 मीटर दर्ज किया गया था। इसमें बान्ध में 13 हजार घन मीटर जल की आवक हो रही है। जिसके कारण आज रात 8 बजे लगभग 4 हजार 017 क्युमेक (1 लाख 41 हजार 860 क्यूसेक) जल की निकासी की जायेगी। इसके लिये बांध के 15 गेट 1.76 मीटर औसत उंचाई तक खोले जायेंगे।

- Advertisement -

घाटों का बढेगा जलस्तर

- Advertisement -

बरगी बांध के गेट खोलने के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया की बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के जल स्तर में 30 से 36 फुट तक की बढ़ोतरी हो सकती। ऐसे में निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा नदी के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की गई हैं। वहीं बांध में पानी की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा घटाई या बढाई भी जा सकती है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!