Jabalpur News: भाजपा नेत्री सना खान 9वें दिन भी नहीं लगा सुराग

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस ने सना खान के नौकर को लिया हिरासत में, नौकर ने उगले कई अहम राज

जबलपुर, राष्ट्रबाण। बीजेपी नेत्री हिना खान उर्फ सना एक अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी इसके बाद से वह लापता है। इतने दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस लगातार सना खान की तलाश में जुटी है। उनके पति अमित साहू भी गायब बताए जा रहे है। वहीं इस हाई प्रोफाइल मामले में नया अपडेट यह है कि पुलिस ने अमित के नौकर को हिरासत में लिया है। तो वहीं सना के परिवार वालों ने जबलपुर में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका भी जताई है। 2 अगस्त से नागपुर की सना उर्फ हिना खान गायब है। अमित साहू उर्फ पप्पू जबलपुर दमोह रोड पर ढाबे का संचालन करता है। वहीं ढाबे के कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में ढाबे के कर्मचारी ने कई अहम राज उगले है। वहीं ढाबा कर्मचारी ने अमित साहू की कार की डिक्की से खून साफ करने की जानकारी दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सना खान द्वारा पप्पू साहू को उपहार में दी गई सोने की चैन को लेकर विवाद में हिना खान की हत्या की आशंका का अंदेशा है। नागपुर में सना उर्फ हिना खान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री है। वहीं इस हाई प्रोफाइल मामले पर पुलिस ने जांच पूरी होने का हवाला देकर चुप्पी साध ली है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!