जबलपुर, राष्ट्रबाण। 1 सप्ताह से लापता भेड़ाघाट थाना अंतर्गत बम्हौरा- हिनौता गांव में रहने वाले दम्पति लापता हो गए थे। जहां किसान धर्मेंद्र पटेल जो कि करीब 1 सप्ताह पहले अपनी पत्नी के साथ लापता हो गए थे उनका शव नर्मदा नदी के माल काछर घाट पर तैरता मिला है। जबकि किसान धर्मेंद्र पटेल की पत्नी अभी भी लापता है जिसकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 28 जून को किसान धर्मेंद्र पटेल अपनी पत्नी संध्या के साथ घर पर बिना किसी को कुछ बताए निकल गए थे। शाम तक जब नहीं लौटे तो परिवार वालों ने भेड़ाघाट थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
- Advertisement -
छिंदवाड़ा ने नाले में डूबे 3 लोग..
छिंदवाड़ा में मंगलवार की शाम एक बुजुर्ग और दो सगी बहनें नाला पार करते समय गहरे पानी में डूब गईं, जिससे तीनों की मौत हो गईं। दरसल घटना में बुजुर्ग के साथ नाल पार कर रही थी सगी बहनें छिंदवाड़ा के परासिया के काजरा गांव में 60 वर्षीय दिमाग चंद नागवंशी, दोनों बहनों को हाथ पकड़कर नाला पार करवा रहा था। अचानक गहरे पानी में चले जाने की वजह से वे डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की मदद से बुजुर्ग को बाहर निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 वर्षीय रोशनी की शव बरामद कर लिया है। वहीं 7 वर्षीय आरती की तलाश की जा रही है।