Jabalpur News: फिर आपत्तिजनक टिप्पणी में फंसे धीरेंद्र शास्त्री, बसोर समाज ने कि एफआईआर की मांग, पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। हमेशा से ही कथा के दौरान अपने मुखर बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल इस बार उनके खिलाफ बसोड़ समाज ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद से अब उनके खिलाफ प्रदर्शन होने लगा है। हाल ही में राजस्थान के सीकर में बसोर समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की थी। इसके विरोध में जबलपुर बसोर समाज ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है। जबलपुर में बुधवार को बसोर समाज के लोगों ने शहर के मालवीय चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ST.SC एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। बसोर समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते दिनों राजस्थान के सीकर में एक सभा चल रही थी। इस सभा के ही दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सवाल करने के लिए एक युवक उनके पास आया और कहा कि मैं ब्राह्मण हूं इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि मैं कौन सा बसोर हूं, मैं भी ब्राह्मण ही हूं। बसोर समाज के लोगों का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है और वे इसके पहले भी अहिरवार समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। बसोर समाज के लोगों का यह भी कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहने वाले लोग यह समझ ले की इस हिंदू राष्ट्र में उन जातियों का भी बड़ा योगदान है जिन्हें लोग छोटी
जातियां मानते हैं।

- Advertisement -

बसोर समाज का ऐलान, धीरेंद्र शास्त्री की कथा का करेंगे विरोध…

- Advertisement -

बसोर समाज ने ऐलान किया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में अब जब भी कार्यक्रम करेंगे तो उनका विरोध किया जाएगा। भोपाल में होने वाली धीरेंद्र शास्त्री की सभा का भी हम लोग विरोध करेंगे। बसोर समाज का कहना है कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है तो आने वाले समय में ना सिर्फ जबलपुर, मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!