Jabalpur News: शादी में तिलक रस्म के दौरान पलभर में लड़कियों ने उड़ाया 14 लाख से भरा बैग, सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरी लड़कियां

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान दो लुटेरी लड़कियों ने कार्यक्रम के दौरान 14 लाख रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस को सूचना दी गई और सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। सीसीटीवी फुटेज में दो लड़कियां नोटों से भरा बैग ले जाते दिखाई दे रही हैं। उक्त मामला सिहोरा के गोसलपुर थाना इलाके में ‘हम लोग’ नाम का बरात घर है। इसी बारात घर में यह चोरी की बड़ी घटना घटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी लड़कियों को तलाशने में जुटी है। दरअसल मामला शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र से परिवार तिलक समारोह में पहुंचा था। इस दौरान गोसलपुर के हम लोग बरात घर में चल रहे तिलक समारोह में दो लड़कियां बन ठन कर आईं और देखते ही देखते लाखों रूपयों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गईं। परिवार के लोगों ने ‘हम लोग’ बरात के घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि दो लड़कियां बैग ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिख रही हैं।

- Advertisement -

क्या था पूरा मामला..

- Advertisement -

दरअसल शहडोल जिले के धनपुरी से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार पहुंचा था। परिवार का कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा था। इसी बीच दो युवतियां कार्यक्रम पर पहुंचती हैं और लाखों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो जाती हैं। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद लड़कियों को देखकर हर कोई हैरत में है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी लड़कियों की पहचान कर रही है।

क्या कहती है पुलिस..

- Advertisement -

इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया वहां तिलक का कार्यक्रम चल रहा था और परिवार के लोग पैसा लेकर आए थे। इस दौरान पैसों से भरा बैग अज्ञात लड़कियों ने चुरा लिया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने फुटेज देख ली है। इस मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!