Jabalpur News: अपने ही दो बच्चों का पिता ने किया अपहरण

Rashtrabaan
Highlights
  • घटना हुई सीसीटीवी मे कैद, आरोपी पिता की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर के बिलहरी में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने दो बच्चों को अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि पिता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर बंदूक की नोंक पर इस वारदात को अंजाम दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। यह घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद बच्चों की मां ने गोरा बाजार थाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्चों को अपहरण करने वाले पिता की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल सिग्नल्स में पदस्थ नायब सूबेदार राजपाल का 2013 में जबलपुर में रहने वाली भाग्यश्री से लव मैरिज हुई थी। पारिवारिक विवादों के कारण 2021 में दोनों अलग-अलग रहने लगें। भाग्यश्री बीते दो सालों से अपने मां के साथ बिलहरी में रह रही है। गुरुवार की रात जब दोनों बच्चे घर के पास मंदिर में पूजा करने आए थे, तभी काली कार में पांच लोग उतरे और बंदूक की नोंक पर दोनों बच्चों को उठा ले गए। वहीं पड़ोस के लोगों ने जब उन्हें रोका तो आरोपियों ने बंदूक दिखाकर उन्हें धमका दिया और दोनों बच्चों को उठा कर ले गए। आरोपियों के भागते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। जिसमें देखा जा सकता है कि ब्लेक कार से आए पांच लोग बच्चों को उठाकर भागते हुए नजर आ रहें है। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां भाग्यश्री ने बच्चों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर राजपाल की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि भोपाल सिग्न्ल्स में पदस्थ राजपाल कोर्ट का काम बताकर छुट्टी लेकर कल ही जबलपुर आया था। वहीं राजपाल के मोबाइल लोकेशन को भी ट्रेस किया जा रहा है, इसके अलावा टोल नाके में भी कार के निकलने के फुटेज देखें जा रहें है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही राजपाल को पकड़ लिया जाएगा। जबलपुर पुलिस भोपाल सिग्न्ल्स के अधिकारियों से भी संपर्क में जुटे हुए है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!