जबलपुर, राष्ट्रबाण। देश सहित प्रदेशों में जीएसटी विभाग की टीम लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्टेट जीएसटी की टीम ने सीयू एनर्जी पर छापा मारा। जीएसटी की टीम ने यहां अलसुबह दबिश दी। टैक्स चोरी की आशंका के चलते जीएसटी ने रेड की कार्यवाही की है तथा अभी भी कार्यवाही जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कंपनी सोलर पैनल, इन्वर्टर और इलेक्ट्रिक मीटर बनाने का काम करती है। टैक्स चोरी की आशंका के चलते यहां जीएसटी की टीम ने छापा मार है। कार्यवाही के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब मिले है। जीएसटी की टीम ने फर्म के दो ठिकानों को सील कर दिया है। खरीदी, बिक्री के दस्तावेज का मिलान करने में टीम जुटी है। जीएसटी की टीम लगातार जांच कर रही है।