जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत होने से एक चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से अन्य चालक फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार कटंगी के बीच पौड़ी मोड़ पर रविवार की दोपहर की घटना बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम अभिषेक कुमार (23) है जो कि बरबटी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक UP 78-BT 6937 कटंगी से जबलपुर तरफ आ रहा था। जबकि पिकअप वाहन क्रमांक MP20- GB 4075 जिसमें कि लकड़ी और लोहा लोड था, उसे अभिषेक कुमार चला रहा था। जैसे ही पिकअप वाहन पौड़ी मोड़ पहुंचा तभी सामने से आ रहें ट्रक ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन चकनाचूर हो गया। और अभिषेक वाहन में ही फंसकर रह गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे कि पुलिस तलाश कर रही है।