जोधपुर आरपीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता..रेलवे स्टेशन से 95 लाख नगद और 11 किलो चांदी बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

Rashtrabaan

जोधपुर, राष्ट्रबाण। बुधवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 यात्रियों के पास से 95 लाख नगद एवं 11 किलो चांदी जप्त की गई है। दरअसल यह सफलता आरपीएफ टीम को उस समय हाथ लगी है जब टीम द्वारा
रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों के सामान की चैकिंग की गई। जोधपुर स्टेशन पर जांच करते हुए टीम ने दो लोगों ने रुपयों से भरा बैग और चांदी बरामद की। दोनों के पास सामान का लेखा-जोखा नहीं था। दरअसल, विधानसभा चुनाव के चलते आरपीएफ स्टाफ रेलवे में अवैध शराब, कैश और हथियारों की संभावित तस्करी में निगरानी के लिए अलर्ट मोड पर है। आरपीएफ की टास्क टीम जगह-जगह तैनात है, जो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों और स्टेशन पर आने वाले यात्रियों पर नजर रख संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ले रही है। इसी जांच के दौरान आरपीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

- Advertisement -

क्या है पूरा मामला..

- Advertisement -

सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीना के निर्देशन पर मंगलवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमवीर चौधरी, सहायक उप निरीक्षक ग्यारसी लाल, कॉन्स्टेबल राजकुमार ने पैसेंजर ट्रेन 04826 जोधपुर -जैसलमेर की तलाशी ली। तिवरी के पास सामान्य कोच में एक व्यक्ति के हाव-भाव संदिग्ध होने पर शक हुआ। पूछताछ में यात्री ने अपना नाम बीरमा राम निवासी रिनिया जोधपुर बताया । उसके पास दो बैग थे। तलाशी लेने पर बैग नोटों से भरा मिला, जिसमें कुल 95 लाख रुपए कैश थे। रुपए कहां से आए, इसको लेकर उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं थे। इस पर आरपीएफ ने रुपए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिए। वहीं आरपीएफ की दूसरी टीम में शामिल उप निरीक्षक लिखमाराम, सुरेन्द्र सिंह और कॉन्स्टेबल भंवर खोजा जोधपुर स्टेशन पर निगरानी रख रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति दो बैग लेकर आया और गेट पर लगी बगैज मशीन को देखकर वापस बाहर आ गया। बाहर की साईड लगी एस्केलेटर से जाने लगा, जिस पर टीम को शक हुआ। उसे रोककर पूछताछ की जिसमें अपना नाम लाडनू निवासी लालचंद बताया। उसके बैग में करीब 11 किलो वजन की चांदी मिली, जिसकी कीमत 8.61 लाख रुपए है। चांदी खरीद का कोई बिल नहीं था।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!