katangi News: त्रिपाल के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर कृष्णा का परिवार

Rashtrabaan
Highlights
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ

कटंगी, राष्ट्रबाण। सरकार का सपना, सबका घर हो अपना साल 2022 तक देश के किसी भी कोने में झुग्गी झोपड़ी नहीं रहेगी। इस संवाद के साथ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण की शुरुआत की। इस योजना के तहत अब तक कई लाखों लोगों को पक्की छत मिल चुकी है। मगर हम बात कर रहे है जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत तिरोड़ी के एक निर्धन परिवार की जिसे अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं मिला है। जिसके चलते 03 लोगों का यह परिवार तिरपाल की छत बनाकर अपना जीवन यापन कर रहा है। परिवार के मुखिया कृष्णा टांगसे ने बताया कि करीब 05 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में उनका नाम आया लेकिन आज तक उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। वह कई बार ग्राम पंचायत के चक्कर लगा चुके है। सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक केवल भरोसा दे रहे है। इस संबंध में वस्तुस्थिति जानने पर पता चला कि हितग्राही का नाम दूसरी सूची में शामिल है इसलिए अभी योजना का लाभ मिलना मुश्किल है, इधर, योजना का लाभ मिलेगा या नहीं इस बात से हितग्राही आंशकित है।

- Advertisement -


ईट हो गई खराब
दरअसल, कृष्णा टांगसे का नाम जब प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आया तो उन्होंने मकान निर्माण के लिए लगने वाली सामग्री जुटानी शुरू कर दी। अपने पास की जमा पूंजी से एक ट्रैक्टर ट्राली ईंटे खरीद ली। अब चार साल बीत चुके है लेकिन आवास योजना का लाभ नहीं मिला जो ईंटे खरीदी हुई थी वह गलने लगी। हितग्राही का पूरा परिवार घास-फूंस की झोपड़ी में त्रिपाल डालकर अपना जीवन यापन कर रहा है। मजदूरी करने वाले कृष्णा बताते है कि जो कमाते है वह परिवार के भरण-पोषण में खर्च हो जाता है। थोड़ी बहुत राशि बचाकर ईंट खरीदी थी जो लंबे समय से उपयोग नहीं होने के कारण गलने लगी है। कृष्णा कहते है कि सरकार ने 2022 तक सभी गरीबों को पक्की छत दिलाने का भरोसा दिया था। अब चंद महीने शेष रह गए है लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिला है।

- Advertisement -


एसईसीसी डाटा की वजह से बनी दिक्कत
बता दें कि ग्राम पंचायत तिरोड़ी का सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) का डाटा केन्द्रीय सर्वर से गायब था। इस डाटा को जोडऩे के लिए पूर्व सरपंच आनंद बरमैया, पूर्व सांसद बोधसिंह भगत के द्वारा कई प्रयास किए गए जिसके बाद यह डाटा सर्वर से जुड़ा और तिरोड़ी की ग्रामीण जनता को केन्द्र सरकार की योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ। इस डाटा के सर्वर से गायब होने के कारण ग्रामीणों को समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। कटंगी जनपद में जब सभी ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार आवास निर्माण हो चुके थे तब तिरोड़ी में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना शुरू हुआ आज भी लाभ मिल रहा है लेकिन इस योजना के पात्र कई जरूरतमंदों को आज भी लाभ नहीं मिल पाया है उनका नाम सूची में शामिल तो है पर लाभ कब मिलेगा इसी का इंतजार है।

- Advertisement -


चूल्हे में पक रहा भोजन
ज्ञात हो कि कृष्णा टांगसे की आर्थिक हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कृष्णा की पत्नी आज भी चूल्हे में भोजन पकाती है। इन्हें केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है। परिवार को गांव के ही एंजेसी संचालक ने अपनी तरफ से गैस सिलेण्डर और चूल्हा प्रदान किया था किन्तु गैस के बढ़े दामों से यह परिवार सिलेण्डर भरवाने में भी सक्षम नहीं है। बहरहाल, केन्द्र सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित इस परिवार की तरफ जवाबदारों को प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!