Khandwa News: शराब के लिए मां ने नही दिए पैसे, कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

Rashtrabaan

खंडवा, राष्ट्रबाण। शराब की लत ने कई घरों को बर्बाद कर चुकी है। ऐसा ही मामला खंडवा से सामने आया है जहां शराब के लिए मां बाप से रुपये की मांग कर रहे पुत्र को जब मना किया तो उसने मां की हत्या कर दी। मामला नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलानी का है। एसआइ अशोक नरगांवे ने बताया कि सोमवार शाम फरियादी की सूचना पर थाने से टीम लेकर पिपलानी गए। गांव के पास खेत में बने कच्चे मकान के पास एक लाश पड़ी हुई थी, जो फरियादी शेर सिंह की 70 वर्षीय पत्नी शांताबाई की थी। शांताबाई को उसी के पुत्र अशोक ने बेरहमी से सिर पर लकड़ी से वार मौत के घाट उतार दिया था। फरियादी शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को उसका पुत्र अशोक घर आया और उसने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। इस बीच विवाद बढ़ गया। उसे जब रुपये नहीं दिए तो गुस्से में आकर उसने शांताबाई के सिर में लकड़ी से जोरदार प्रहार कर दिया। शांताबाई निढाल होकर गिर गई। पुलिस के अनुसार, शांताबाई ने मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था। शिकायत पर आरोपित अशोक पुत्र शेरसिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम लिया गया है। आरोपित फरार है। आरोपित की तलाश जारी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!