उत्तराखंड के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड, 3 की मौत, 20 लापता

Rashtrabaan
Highlights
  • टिहरी-गढ़वाल में दीवार गिरने से दो बच्चों ने गंवाई जान

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। पूरे देश में भारी बारिश का दौर जारी है। देश सहित प्रदेशों में भारी बारिश के चलते लोगों का जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। इसी बी उत्तराखंड के गौरीकुंड में लैंडस्लाइड की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग लापता हो गए है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम यात्रा रूट पर शुक्रवार को यह हादसा हुआ। रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। लापता लोगों में से 17 नेपाल के नागरिक बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में शनिवार रात को बारिश के चलते एक घर की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। उधर, नैनीताल में पुल के ऊपर से गुजर रही बस पलट गई। बस में सवार 35 लोगों को जेसीबी से बचाया गया। तो वहीं जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भी रविवार सुबह लैंडस्लाइड हुई। इसके चलते टी-2 टनल के पास जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। प्रशासन ने घंटों मशक्कत के बाद मलबा हटाकर रोड को ट्रैफिक के लिए खोला। इधर मध्यप्रदेश के सतना जिले में शनिवार शाम को बकिया बैराज के 13 गेट खोल दिए गए। इससे रीवा के तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!