LokSabha Election 2024 : अंतिम चरण में 58.34 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक, बिहार में सबसे कम वोट

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर शनिवार को शाम पांच बजे तक औसतन 58.34 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने बताया कि सातवें और अंतिम चरण में संबंधित राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में शाम पांच बजे तक 58.34 प्रतिशित और ओडिशा विधानसभा के चौथे एवं अंतिम चरण के मतदान में बाकी 42 सीटों पर 62.46 प्रतिशत वोट डाले गये थे।

- Advertisement -

सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण

शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि बिहार में सबसे कम 48.86 प्रतिशत मत पड़े हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयी हैं, पश्चिम बंगाल और पंजाब में कुछ जगह विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच छिट-पुट टकराव की घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण है। कुछ जगह इलेक्ट्रानिक मतदान मशीनों में खराबी से मतदाताओं को परेशानी हुई।

- Advertisement -

मतदान प्रतिशत शाम पांच बजे तक इस प्रकार रहा…..

राज्य/ केंद्रशासित प्रदेशमतदान प्रतिशत
बिहार48.86
चंडीगढ़62.80
हिमाचल प्रदेश66.56
झारखंड67.95
ओडिशा62.46
उत्तर प्रदेश54.00
पश्चिम बंगाल69.89
पंजाब55.20

विधानसभा चुनाव में भी भारी मतदान

ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिये अंतिम चरण में आज आठ जिलों में 61.94 मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक कटक जिले में सबसे अधिक 67.96 प्रतिशत और भद्रक में सबसे कम 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बालासोर में 61.94, जगतसिंहपुर में 64.31, केन्द्रपाड़ा में 59.89, मयूरभंज में 63.97 प्रतिशत और पुरी में 67.30 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अन्य राज्यों में विधान सभा उपचुनाव में बिहार की अगिआंव सीट पर 44.40 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश की बरसर पर 50.00, लाहौल एवं स्पीति में 73.73, गगरेट में 68.24, सुजानपुर में 63.00, कुटियाहार में 71.40, धर्मशाला में 66.27, उत्तर प्रदेश- की दुद्धी में 54.48 और पश्चिम बंगाल के बारानगर में 66.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।

error: Content is protected !!