Meerut News: मेरठ में केरल स्टोरी: पहले छात्रा को फंसाया प्रेमजाल में फिर धर्मांतरण की कोशिश

Rashtrabaan
Highlights
  • मेरठ के दौराला की वारदात, छात्रा को मदरसे में रखा गया

मेरठ, राष्ट्रबाण। मेरठ में फिल्म द केरल स्टोरी की तरह की वारदात सामने आई है। जिस तरह से फिल्म द करेल स्टोरी में छात्राओं को उनकी सहपाठी अपने समुदाय के युवकों से मिलाती हैं और उन्हें प्रेम जाल में फंसाया जाता है, इसी तरह दौराला की छात्रा के साथ घटना सामने आई है। मेरठ की छात्रा को बहना-फुसलाक सहपाठी ने अपने समुदाय के युवक से दोस्ती कराई और छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया गया। आरोपी युवक चार दिन पहले छात्रा को लेकर अचानक फरार हो गया। वहीं भाजपा नेताओं का आरोप है कि छात्रा के धर्मांतरण की साजिश थी और उसे एक मदरसे में रखा गया। पुलिस ने किसी तरह छात्रा को बरामद कर लिया। इस मामले में उच्च स्तर पर जांच और कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मेरठ के दौराला क्षेत्र निवासी युवती खतौली के एक कॉलेज की छात्रा है। छात्रा चार दिन पहले गायब हो गई थी। परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद दौराला पुलिस ने छानबीन शुरू की। खुलासा हुआ कि छात्रा को खतौली निवासी आसिफ लेकर फरार हुआ है। दोनों मेरठ से पहले खतौली पहुंचे और यहां से सहारनपुर होते हुए अंबाला और फिर चंडीगढ़ गए। पुलिस ने दोनों को अलीगढ़ से बुधवार देर रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को मेरठ लाया गया। जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ। इधर भाजपा नेता अभिषेक गुर्जर समेत कई हिंदू संगठन के लोग बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक दौराला थाने पर जमे रहे। आरोप लगाया कि छात्रा को मदरसे में रखा गया। धर्मांतरण की साजिश थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया। भाजपा नेताओं ने लखनऊ तक शिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

- Advertisement -

टाईल्स लगाने का काम करता है आसिफ
बताया जा रहा है कि छात्रा को उसकी सहेली ने आसिफ से खतौली के एक रेस्टोरेंट में पहली बार मिलवाया था। आसिफ टाइल्स मिस्त्री का काम करता है। इस मामले में थाने पर बजरंग के बलराज डूंगर, विहिप के चौधरी अमनसिंह, आरएसएस के मनीष आदि ने इंस्पेक्टर दौराला से सख्त कार्यवाही की बात कही। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को बरामद कर लिया है। वह बालिग है। युवक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

आसिफ ने चंडीगढ़ से छात्रा को दिलावाय था मोबाईल
पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि करीब एक साल पहले छात्रा से उसका परिचय हुआ था। छात्रा के परिजन अब उसकी शादी कहीं और करने वाले थे। इसलिए दोनों घर छोड़कर गए थे। पूछताछ में पता चला कि छात्रा अपना मोबाइल घर छोड़कर गई थी। आसिफ ने उसे चंडीगढ़ में नया मोबाइल दिलाया था। इसी मोबाइल फोन और नंबर की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस की। पुलिस छात्रा के बयान दर्ज कराएगी और इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!