Merath News: सड़क पर नहीं अदा की जाएगी नमाज

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस ने चस्पा किए आदेश, सड़क पर नमाज पढऩे वालों पर होगी एफआईआ

मेरठ, राष्ट्रबाण। पूरे देश में गुरूवार को ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जाना है। ऐसे में बुधवार को मेरठ पुलिस ने सभी मस्जिदों में एक आदेश चस्पा किए है। जिसमें सीधे कहा गया है कि सड़क पर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि सड़क पर नमाज ना पढ़ी जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ईदगाह और मस्जिदों के बाहर पहले ही पुलिस द्वारा आदेश चस्पा कर दिया गया है। जिससे बाद में किसी भी तरह की समस्या सामने खड़ी ना हो। पुलिस के आदेश चस्पा करने के बाद पूरे दिन मेरठ में यह चर्चा का विषय बनी रही। मुस्लिम वर्ग में इस आदेश को लेकर खौफ भी देखा जा रहा है। जब इस संबंध में मुस्लिम वर्गों के कुछ इमाम से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि सरकार का फैसला जो भी होगा उसका पालन किया जाएगा।
सड़कों पर ना दें कुर्बानी
बता दें कि इससे पहले देवबंद स्थित दारुल उलूम ने भी अपनी ओर से अपील जारी करते हुए कहा था कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने हमेशा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से मना किया है इसलिए हर मुसलमान इसका ख्याल रखें और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से दूर रहे। यह भी कहा कि खुले में और सड़कों व रास्तों पर कुर्बानी बिल्कुल न कर

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!