Muraina News: मुरैना में पुलिस-प्रशासन फेल, अवैध खनन रोक नहीं पाए, हमने फिर भी बिजली चोरी रोकी

Rashtrabaan
Highlights
  • बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने दिया बड़ा बयान

मुरैना, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक पीके शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें वे बिजली चोरी को लेकर कह रहे हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि यह मुरैना है, यहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से फेल है। इस बयान के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने कहा कि विक्रम विहार कॉलोनी में एक-एक घर में 5-5 एसी लगे हुए हैं। वहां पिछले 3 महीने से ऑटो ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। लोग एक दूसरे के कच्चियों को हटा रहे हैं। यह मुरैना है, यहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से फेल है। रेत और पत्थर के अवैध खनन को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रोक नहीं पाए।
बिजली कंपनी को सहयोग तो मिला लेकिन जितना मिलना चाहिए, उतना नहीं मिला। जिस दिन से मैं जिले में पदस्थ हुआ हूं उसे दिन से बिजली चोरी रोकने का काफी प्रयास किया है। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक ने पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!