मेरे भाजपा के मित्रों को डरने की जरूरत नहीं, मैं अडानी पर नहीं बोलूंगा: राहुल

Rashtrabaan
Highlights
  • संसद में कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। बीते कुछ दिनों से संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर बहस चल रही है। इसी बीच लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी शामिल हुए हैं। लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा, पिछली बार जब मैंने अडानी जी पर बोला था तो लोगों को तकलीफ हुई थी। अब बीजेपी के मित्रों को घबराने की और डरने की जरूरत नहीं है। मैं अडानी पर नहीं बोलूंगा। आज मैं दिमाग से नहीं दिल से बात करने जा रहा हूं।

- Advertisement -

‘प्रधानमंत्री के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं: राहुल गांधी
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, भारत की एक आवाज है। हमें नफरत को ख़त्म करना है। कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था। हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए। क्योंकि मणिपुर उनके लिए भारत नहीं है। आज मणिपुर, मणिपुर नहीं रहा। आपने मणिपुर को तोड़ दिया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!