नर्मदापुरम, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव सिर पर होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर बार बार खराब हो रहा है। जिससे वह जनता के बीच विलंब से पहुँच रहे हैं। मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में उनके हेलिकॉप्टर में एकबार फिर तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में तकनीकी खराबी ठीक करने के लाख जतन करने के बाद हेलिकॉप्टर को क्रेन की मदद से ट्राले में लादकर ले जाना पड़ा,ऐसे में शिवराज सिंह को सड़क मार्ग से नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा के लिए रवाना होना पड़ा। जनता के बीच विलंब से पहुँचने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि- सिवनी मालवा के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, बनखेड़ी में अचानक हेलिकॉप्टर खराब हो जाने के कारण मैं समय से आपके बीच नहीं पहुंच पाया। इसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं सड़क मार्ग से लगातार सफर करके आपसे मिलने पहुंच रहा हूं। मैं आपसे मिले और बात किए बिना नहीं जाऊंगा।
- Advertisement -
क्या था मुख्यमंत्री शिवराज का दौरा कार्यक्रम..
- Advertisement -
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम के बनखेड़ी में 2631.74 करोड़ की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने सभा को भी संबोधित किया। इसके बाद जब वह सिवनी-मालवा के लिए रवाना हुए तब तकनीकी खराबी के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। उसे ठीक करने की तमाम कोशिशें बेकार गईं। आखिर में शिवराज को सड़क मार्ग से सिवनी-मालवा के लिए रवाना होना पड़ा। शिवराज ने इस दौरे पर क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगातें दीं।