Narsinghpur News: चलती कार के बोनट पर महिला को घसीटना पुलिस कर्मियों को पड़ा महंगा

Rashtrabaan
Highlights
  • तीन पुलिस कर्मियों को किया गया निलंबित

नरसिंहपुर, राष्ट्रबाण। चलती कार में बोनट पर महिला को घसीटना पुलिस कर्मियों को महंगा ओढ़ गया है। दरअसल नरसिंहपुर में महिला के चिपके होने का वीडियो सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों को सूचना मिलने पर दबिश देने पहुँची थी जहां संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को ले जा जाते समय उसमें एक महिला के बोनट से चिपकने का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बुधवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की पुष्टि की। घटना के बाद गृह मंत्री मिश्रा ने कहा, कि हमने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम सोमवार को ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गोटेगांव शहर गई थी। जब पुलिसकर्मी दो आरोपियों को कार में थाने ला रहे थे तो एक महिला ने कार का बोनट पकड़ लिया था। हालाकि इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!