Bhopal News: पंचायत सचिवों को मिलेगा सातवां वेतनमान

Rashtrabaan
Highlights
  • सीएम शिवराज ने कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय
  • किसान कल्याण योजना की राशि में भी होगी बढ़ोत्तरी

भोपाल, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान प्रदेशवासियों को बड़े तौहफे दे रहे है। इसी बीच मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। प्रदेश के पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही किसान कल्याण योजना की राशि में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं शिवराज कैबिनेट ने पंचायत सचिव के सातवें वेतनमान के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। जिससे प्रदेश के 23000 पंचायत सचिव को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही किसान कल्याण योजना की राशि भी बढ़ाई गई है। किसानों को 4 हजार के बजाय अब 6 हजार रुपये सालाना मिलेंगे।
इसके अलावा अमरकंटक में सेटेलाइट शहर बसाया जाएगा। ऊपर किसी तरह का निर्माण नहीं होगा, लेकिन नीचे शहर बसाया जाएगा। वहीं 37 सीएम राइज स्कूल भवन की डीपीआर को मंजूरी मिली है। 1362 करोड़ की लागत से स्कूल भवन बनेंगे।

- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी का एमपी आना सौभाग्य का विषय: सीएम शिवराज
बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के पहले कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश आना अत्यंत सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी सागर के बड़तूमा में संत रविदास जी मंदिर का शिलान्यास करेंगे। संत रविदास जी का मंदिर दिव्य, भव्य और अलौकिक बनेगा। यह मंदिर अद्भुत समरसता का केंद्र बनेगा। भविष्य में ग्लोबल स्किल केंद्र जैसा भी कुछ बनाएंगे।

- Advertisement -

अमरकंटक में बनेगा श्री नर्मदा जी लोक
कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमरकंटक में श्री नर्मदा जी लोक बनेगा। पहाड़ पर किसी तरह का निर्माण नहीं होगा। नर्मदाजी की धारा से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी। पहाड़ के नीचे सैटेलाइट शहर बसाया जाएगा। इसके लिए सरकार जमीन आरक्षित करेगी। वहां होटल, रेस्टोरेंट जैसी सुविधा भी उपलब्ध होगी।
रक्षा बंधन के पहले लाड़ली बहनों के लिए होगा विशेष कार्यक्रम
कैबिनेट बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि रीवा अनुपपुर के रोड शो में जनता के अद्भुत और अभूतपूर्व उत्साह मन को संतोष और आनंद देने वाला है। रीवा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो जैसा कार्यक्रम हुआ। सभी जगह रोड शो में जनता उमड़ रही है। 27 अगस्त को रक्षा बंधन के पहले लाड़ली बहनों का विशेष कार्यक्रम होगा। प्रदेश में 27 अगस्त से रक्षाबंधन का पर्व मनाना शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!