पढ़ाई करने का जज्बा: 78 साल के बुजुर्ग ने लिया 9वीं क्लास में एडमिशन, पिता की मौत के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई

Rashtrabaan

मिजोरम, राष्ट्रबाण। अगर कुछ हासिल करना हो तो आपके आड़े आपकी उम्र नही आ सकती है।यह साबित करके दिखाया है 78 साल के एक बुजुर्ग ने, इस बुजुर्ग ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए 9वीं क्लास में एडमिशन लिया है। रोजाना स्कूल जाने के लिए वह 3 किलोमीटर तक का सफर पूरा करते हैं। दरअसल पूर्वी मिजोरम के लालरिंगथारा नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि जब वह दूसरी क्लास में थे तब उनके पिता का देहांत हो गया था। जिसके कारण उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। अब वह छोटे बच्चों के बीच मे बैठकर अपनी 9वीं क्लास की पढ़ाई करते हैं, साथ ही वह न्यू ह्रुआइकॉन चर्च में गार्ड की नौकरी भी करते हैं। आपको बता दें कि लालरिंगथारा का जन्म 1945 में भारत-म्यांमार सीमा के पास खुआंगलेंग गांव में हुआ था। वे घर के इकलौते बेटे थे, इसलिए पिता की मौत के बाद उन्हें कम उम्र में खेतों में काम करके मां का हाथ बंटाना पड़ा। 1995 में वे अपना गांव छोड़कर न्यू ह्रुआइकॉन गांव में बस गए। इन सबके चलते उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!