छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। अंचल में हो रही तेज बारिश के चलते देश भर में पुल-पुलिया बहने का सिलसिला जारी है और अब इसमें पातालकोट का नाम भी जुड़ गया है। बीती रात पातालकोट के अंदर बसे कठौतिया गांव के पास स्थित एक पुलिया बह जाने से पातालकोट के रातेड़-कारेयाम गांवों का संपर्क बाहरी क्षेत्र से कट गया है। रातेड़ पंचायत के सामने पुलिया बहने से ग्रामीण भी परेशान हो रहें हैं। बता दें कि अगस्त के पहले ही दिन तामिया में मौसम बदल गया है और तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
बारिश में बहा पातालकोट का विकास ; पुलिया टूटी, कुछ गांवों का संपर्क कटा
