Raisen News: मुंह काला करके जूतों की माला पहनाएंगे!

Rashtrabaan
Highlights
  • कांगे्रस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दी खुली धमकी
  • स्वास्थ्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फोरलेन के घटिया निर्माण मामला

रायसेन, राष्ट्रबाण। ‘मुंह काला करके जूतों की माला पहनाएंगेÓ यह कहना है रायसने के कांगे्रस के नेताओं, जी हां आपने सही सुना, रायसेन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अधिकारियों को कांग्रेस नेताओं ने खुली धमकी दे डाली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपके मुंह पर कालिख पोतेंगे और जूतों की माला पहना देंगे। मामला गोपालपुर से सागर रोड के खरगावली तक फोरलेन सड़क का है। ये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस सड़क का सैंपल लेने बुधवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारी पहुंचे थे। इसी दौरान कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फोरलेन के घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया। अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। हालांकि, अधिकारियों ने भी घटिया निर्माणकार्य की बात कबूल की है। बता दें कि शहर के गोपालपुर से सागर रोड के खरगावली तक फोरलेन रोड 32 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसे लेकर शहरवासियों और कांग्रेस नेताओं की शिकायत है कि यह बेहद घटिया स्तर का बना है। यह जगह-जगह से उखड़ रहा है। इस घटिया निर्माण के लेकर शहरवासियों तथा कांगे्रस नेताओं में आक्रोश व्याप्त है।

- Advertisement -

दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही
भोपाल से लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा और अधीक्षण यंत्री योगेंद्र सिंह के साथ जांच दल यहां पहुंचा था।​ ​उनके सामने विरोध जताते हुए ​​युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा, हम आपके मुंह पर कालिख पोतेंगे, जूतों की माला पहना देंगे। उन्होंने कहा कि आपने पहले भी इस रोड की जांच की थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। कांग्रेस ने घटिया काम करने वाले दोषियों पर कार्यवाही और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की। हंगामा बढ़ता देख एसडीएम मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को समझाइश दी। कहा कि जांच दल को काम करने दो, उसके बाद शांति से आप अपनी बात रखना। इसके बाद ही कांग्रेस नेता माने।

- Advertisement -

पीडब्ल्यूडी सचिव ने कबूल किया, बहुत खराब हुआ निर्मा कार्य
जांच दल में शामिल लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके मेहरा ने मीडिया के सवालों के जवाब पर कहा- काम ठीक तरीके से नहीं हुआ है। हम स्वीकार करते हैं। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जल्द ही इस रोड का सुधार कार्य किया जाएगा। जांच के बाद जो भी दोषी साबित होंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ईई पीके झा को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस रोड को ठीक किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि और भी सड़कें बनती हैं, सभी ठीक नहीं होती। कुछ न कुछ खामियां रहती हैं, उनको ठीक किया जाता है। गौरतलब है कि सांची विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट गोपालपुर से सागर रोड खरगावली तक फोरलेन रोड अभी भी अधूरा है। आरोप है कि ठेकेदार ने इस पर घटिया काम किया है। यहां सही तरीके से नाले नहीं बनाए गए। सड़क बनने के साथ ही उखड़ गई।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!