Rajgarh News: प्रेमिका की शादी की जिद बनी मौत का कारण, प्रेमी ने रस्सी से गला घोंटकर की हत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • 11 जून को जंगल मे मिला था कंकाल, पुलिस ने खोली मर्डर मिस्ट्री

राजगढ़,राष्ट्रबाण। एक प्रेमिका को अपने प्रेमी से शादी का दबाव डालना महंगा पड़ गया और प्रेमी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। यहीं नही प्रेमी ने उसका शव जंगल में फेंक दिया जिसे कई दिनों तक कुत्ते नोचते रहे। घटना 11 जून की बताई जा रही है। जहां जिले के मोकमपुरा गांव के जंगल में मिले कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। दरअसल राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोकमपुरा गांव के पास जंगल में बीते 11 जून को मिले कंकाल के मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है, जिसमें हत्या में लिप्त मृतक युवती के प्रेमी कालू सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस ने उसे रिमांड में लिया है।

- Advertisement -

पुलिस ने बताया की कंकाल के पास मिले कपड़ों से महिला की पहचान की गई थी, वहीं घटनास्थल से कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर आसपास पड़ताल की तो कंकाल के पास से पुलिस को लंबे बाल, सेंडिल, साड़ी और कुछ कपड़े भी मिले, साबूतों से तय हुआ कि कंकाल किसी महिला का है,लेकिन ऐसा कोई और सबूत नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

- Advertisement -

कंकाल मिलने बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी की, किसी ने महिला की हत्या करने के बाद महिला के शव को जंगल में लाकर फेंक दिया होगा, पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई। कंकाल मिलने की सूचना जब राजगढ़ के आसपास के गांवो में फैली तो कुछ घण्टे के बाद ही दलेलपुरा गांव में रहने वाले हजारीलाल तंवर और उसकी पत्नी कलाबाई नाम की महिला राजगढ़ कोतवाली थाने पहुची और उन्होंने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी संगीता चार जून की रात से ही घर से गायब है, पुलिस ने जब महिला को कंकाल के पास से मिले तो परिजनों ने उसकी पहचान अपनी बेटी संगीता के कपड़ों के रूप में की थी।

- Advertisement -

शादी के दबाव से परेशान प्रेमी ने ली प्रेमिका की जान
मृतक युवती की पहचान उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। संगीता से जुड़ी जानकारी के लिए उसके माता पिता के बयान लिए, उसमें सुराग मिला कि संगीता तंवर का उसी के गांव के पास लालपुरिया गांव में रहने वाले कालू सिंह सौंधिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शक के आधार पर पुलिस कालू सिंह को कई बार थाने में पूछताछ के लिए लेकर आई, लेकिन उसने अपने हर बार बयान बदले, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने संगीता तंवर की हत्या करने की बात कबूल किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी कालू ने बताया कि संगीता उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल ले जाकर फेंक दिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!