Ratlaam News: एनआईए ने एमपी के शहर में लगवाए पोस्टर, सूचना देने वाले को दिए जाएंगे 5 लाख रुपए इनाम

Rashtrabaan

रतलाम, राष्ट्रबाण। एनआईए ने मध्यप्रदेश के रतलाम में एक आतंकी का पोस्टर जारी किया है। और यही नही उक्त पोस्टर में आतंकी की फ़ोटो के साथ जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है। दरअसल डेढ़ साल पूर्व जयपुर दहलाने की कोशिश में फरार आतंकी फिरोज पठान की तलाश आज भी एनआईए कर रहा है। जिसके चलते फोटो को रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर सूचना लिखी तस्वीरें और पोस्टर को शहर भर में चिपकाया है। एनआईए ने कहा है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। गौरतलब है कि अगस्त 2023 में जयपुर में विस्फोट की साजिश में शामिल दो आतंकी को NIA ने महाराष्ट्र से आतंकी मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूनुस मूलत: निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया था। बाद में साल 2022 में निम्बाहेड़ा पुलिस तीन आतंकी कार के साथ पकड़े गए थे। इन्होंने रतलाम के मोहन नगर निवासी मास्टरमाइंड इमरान खान के जुलवानिया स्थित पोल्ट्री फार्म पर आतंकी मंसूबों की साजिश का खुलासा किया था। राजस्थान पुलिस ने जयपुर दहलाने की आतंकियों की कोशिश को नाकाम करते हुए उनकी कार से 12 किलो आरडीएक्स सहित टाइमर भी बरामद किया था। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि दो साल पहले राजस्थान में भारी मात्रा में आरडीएक्स की बरामदगी में कुल 7 आरोपी बनाए गए थे। इसमें आरोपी फिरोज पठान फरार है। इसके लिए पोस्टर लगाए गए हैं। सूचना देने वाले को 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है।

पोस्टर लगने से शहर में चर्चाओं को दौर गर्म…

- Advertisement -

रतलाम शहर के चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर फरार आतंकी फिरोज पठान के पोस्टर चिपकाए गए हैं। ये पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। फरार आतंकी फिरोज पिता फकीर मोहम्मद पठान स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के आनंद कॉलोनी का निवासी है। जांच में एजेंसी ने पाया कि उक्त आरोपी आतंकी संगठन सुफा के स्लीपर सेल मॉड्यूलर से जुड़े हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!