Reva News: गाज गिरने से 3 लोगों की मौत 6 से अधिक लोग गम्भीर घायल

Rashtrabaan

रीवा,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के रीवा में शनिवार की रात आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। दरअसल रीवा में शनिवार रात से गरज चमक के साथ तेज बारिश का दौर जारी था, ऐसे में कई इलाको में बिजली गिरने की सूचना मिली है। जिसके चलते रीवा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत, 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक लोग घायल हैं हुए है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीवा में शनिवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में जोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। पहली घटना मनगवां थाना क्षेत्र के सथनी गांव से सामने आई है। जहां 50 वर्षीय उमा पटेल नाम की महिला खेत में काम कर रही थी उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और महिला उसकी चपेट में आ गई जिसकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। दूसरी घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के अमिलिहा मौजा गांव से सामने आई है जहां खेत की जुताई कर रहे मुन्ना मिश्रा की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई गई। तीसरी घटना भी गुढ़ थाना क्षेत्र के ही वार्ड क्रमांक 14 से सामने आई है शनिवार की शाम पति पत्नी दोनों लकड़ी बिनने के लिए नदी के किनारे गए हुए थे। इसी दौरान जब लौट रहे थे बारिश के चलते महिला पेड़ के नीचे छुप गई तेज वर्षा के साथ कड़ाके की बिजली गिरी जिससे महिला की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली गिरने की घटना में जहां गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्य चपेट में आकर घायल हुए है वहीं बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खौर कोठी में स्कूल से घर जा रही एक छात्रा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!