असम,राष्ट्रबाण। असम में धुबुरी जिला परिषद के सीईओ के घर डीवीएस की टीम ने छापेमार कार्यवाही के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल छापेमार कार्यवाही के दौरान टीम को 2 करोड़ 31 लाख नगद एवं रुपये एवं बहुमूल्य सोने के आभूषण बरामद की खबर है। इसके अलावा भी कई दस्ताबेज जब्त किए हैं। पैसों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। इस कार्यवाही के के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके लिए टीम को बधाई दी है। दरअसल इस कार्यवाही में मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक और निगरानी शाखा ने पुलिस के साथ मिलकर बोंगाईगांव में धुबरी जिला परिषद के सीईओ विश्वजीत गोस्वामी के आवास पर छापेमारी की है। कार्यवाही में लगभग 12 घंटे लगे हैं। विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापा मारने वाली टीम ने संग्राम निलॉय नामक अपार्टमेंट में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह मकान विश्वजीत गोस्वामी की पत्नी लिलीदेवी गोस्वामी का है। इसके अलावा, जांच से पता चला कि बिश्वजीत गोस्वामी के पास 11 अलग-अलग स्थानों पर जमीन और उनके कई बड़े बाजार परिसर हैं। यह छापेमारी शुक्रवार को सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) द्वारा बिश्वजीत गोस्वामी और उनके सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मृणाल कांति सरकार को पकड़ने के बाद हुई है। दोनों को सरकारी योजनाओं के तहत विकासात्मक परियोजनाओं को मंजूरी देने के बदले में दो जिला सदस्यों से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। डीवीएसी को लगातार भ्रष्टाचार की खबरें मिल रही थीं। जानकारी मिली थी गोस्वामी जिला परिषद द्वारा स्वीकृत प्रत्येक कार्य के लिए अत्यधिक पैसों की मांग करता है। इस गिरफ्तारी के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2021 से अब तक 117 भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।