सिवनी में PWD कार्यालय में हंगामा: भाजपा जिला उपाध्यक्ष से ठेकेदार पुत्र ने की बदसलूकी

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लोक निर्माण विभाग कार्यालय में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर के साथ एक ठेकेदार के पुत्र द्वारा बदसलूकी की गई। यह सब उस वक्त हुआ जब वह अपने क्षेत्र की खराब सड़क निर्माण कार्यों की शिकायत लेकर PWD के कार्यपालन यंत्री से मिलने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, श्रीराम ठाकुर सिवनी के लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने ठेकेदार मोतीलाल राय द्वारा बनाई गई घटिया सड़कों को लेकर सवाल उठाए। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि कार्यपालन यंत्री ने ठेकेदार के बेटा राहुल राय को दफ्तर बुला लिया। राहुल राय मौके पर पहुंचा और वहाँ मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर से बदसलूकी करने लगा। इस गुंडागर्दी की शिकायत भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा सिवनी कोतवाली में दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर कितनी सख्त कार्रवाई करता है।

शिकायत करने पहुंचे थे भाजपा जिला उपाध्यक्ष.

…तो क्या कमीशन की कीमत चुकाई कार्यपालन यंत्री ने

जिले भर में ठेकेदार मोतीलाल राय को लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों के ठेके दिए गए हैं। लेकिन इन निर्माण कार्यों में लगातार गुणवत्ता हीनता, अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं। इन शिकायतों के बाद कार्यपालन यंत्री द्वारा शिकायत पर कार्यवाही न करने और कमीशन लेने लगते आये है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर जब ठेकेदार मोतीलाल राय के द्वारा घटिया निर्माण कार्यो की शिकायत करने पहुंचे तो लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने ठेकेदार पुत्र को बुलाया, जिसके बाद ठेकेदार पुत्र ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष से बदसलूकी करनी शुरू कर दी। इस घटना के बाद लोग कह रहे है की लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने कमीशन का फर्ज अदा किया है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने उठाया सवाल, तो जवाब मिला बदतमीज़ी और धमकी

यह घटना इस सवाल को जन्म देती है कि क्या मध्यप्रदेश में अब खुद भाजपा पदाधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं? क्या भ्रष्टाचार का विरोध करने वालों को धमकाया जाएगा? घटिया सड़क निर्माण के मुद्दों पर सवाल करने वाले भाजपा जिला उपध्यक्ष श्रीराम ठाकुर को बदतमीजी और धमकी का सामना करना पड़ा। जब सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को ठेकेदार और अफसरों द्वारा मिलकर धमकाया और उनसे बदतमीजी की जा रही है तो आम जनता का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Read Alos : डुंडासिवनी पुलिस की जुए और सट्टे पर दोहरी कार्रवाई: 8 आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सट्टा सामग्री जब्त

error: Content is protected !!