Sagar News: पेड़ के नीचे छिपे 2 लोगों पर गिरी गाज एक की मौत दूसरा घायल

Rashtrabaan
Highlights
  • सागर में बारिश से से बचने पेड़ के नीचे छिपे थे 2 युवक

सागर, राष्ट्रबाण। बारिश का दौर शुरू हो गया है ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी तरह सागर जिले में बिजली गिरने से 1 युवक ने अपनी जान गवा दी तो दूसरा युवक घायल हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
दरअसल ये दोनों युवक खेत में काम कर रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई। बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे तभी वज्रपात हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना सागर जिले के ग्राम सजपुरी की है। आज सुबह से यहां पर बारिश का दौर गरज चमक के साथ जारी है। इसी दौरान राजू गोंड एवं कालू आदिवासी खेत मे काम कर रहब थे जैसे ही तेज बारिश शुरू हुई वह खेत के पास ही पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें राजू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कालू घायल हो गया। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!