सीहोर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है, यहां एक ट्रक में अचानक आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। आग कैसे लगी और ट्रक पर कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। घटना गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा पार्वती परियोजना में परिवहन कर रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्राले में आग लगने से ड्राइवर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। भंवरा के पास बने डिपो से पाइपों का परिवहन करते समय सुबह 8 बजे के लगभग घटना हुई। ट्राले के केबिन में लगी आग से ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई, उसे बचने या भागने का मौका ही नहीं मिला। मृतक का नाम २६ वर्षीय संदीप पिता हरिनारायण राजगढ़ जिले का निवासी है। बता दें कि जिले में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना का काम लंबे समय से चल रहा है। मृतक राजस्थान की ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर था। ट्राले में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिजली तार में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही आग लगने का कारण पता चल पाएगा।