Sehore News: रिश्वत लेते तहसील कार्यालय का बाबू पकड़ाया,वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने की कार्यवाही

Rashtrabaan

सीहोर, राष्ट्रबाण। रिश्वत खोरी भ्रष्टाचार, अपने चरम पर है। ताजा मामला सीहोर के तहसील कार्यालय में सामने आया है। जहां रिश्वत लेते हुए बाबू का वीडियो सामने आया है। वीडियो के मुताबिक, तहसील कार्यालय में बाबू निरंजन सिंह सोलंकी काम करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। जानकारी के मुताबिक, तहसील के बाबू ने 10 हजार रुपये की घूस की मांग की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक वर्ग तीन कर्मी निरंजन सोलंकी को किसी व्यक्ति ने पहले पांच हजार रुपये दिए थे। उसे सोलंकी उनकी ही कार में बैठकर गिनता दिखता है और फिर कार से उतरकर हाथ में पैसे लेकर तहसील में आते दिख रहा है। उसमें वह रुपये वापस करते हुए सामने वाले व्यक्ति से कहता है कि बात 10 हजार की हुई थी। मैं एक ही बात करता हूं। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम अमन मिश्रा ने कलेक्टर को इस मामले से अवगत कराया। उस पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!