Seoni News : आवारा कुत्तों के हमले से 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

सिवनी जिले में आवारा कुत्तों का आतंक जानलेवा साबित हो रहा है। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के समनापुर गाँव में 13 वर्षीय मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अचानक हुए इस हादसे से पूरा गाँव सदमे में है और लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Rashtrabaan
Highlights
  • कान्हीवाड़ा क्षेत्र के समनापुर गाँव में घटी हृदयविदारक घटना, ग्रामीणों में आक्रोश

    सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी (Seoni) जिले के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसने पूरे गाँव को गमगीन कर दिया। समनापुर गाँव की 13 वर्षीय अवनी विनोखे अपनी सहेली के साथ खेत घूमने गई थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा। हमले से घबराई सहेली जैसे-तैसे भागकर घर पहुँची और परिजनों को सूचना दी।

    परिजन और ग्रामीण जब तक खेत पहुँचे, तब तक स्थिति बेहद भयावह हो चुकी थी। कुत्तों ने मासूम को इतनी बुरी तरह नोच डाला था कि उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बच्ची की हालत देखकर हर किसी की आँखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते इतने आक्रामक थे कि उन्हें खदेड़ने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    पुलिस पहुँची मौके पर

    सूचना मिलने पर कान्हीवाड़ा पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुँची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जाँच की जा रही है। वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

    गाँव में पसरा मातम

    घटना की खबर फैलते ही समनापुर गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अवनी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक है। कई बार बच्चे और बुजुर्ग इनके हमले का शिकार हो चुके हैं, लेकिन पहली बार इतनी बड़ी और दर्दनाक घटना घटी है। इस हादसे ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है।

    Read Also : Seoni News : यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही, ऑटो-पिकअप में क्षमता से अधिक सवारी; पिछले साल से तीन गुना बढ़ी कार्रवाई

    error: Content is protected !!