Seoni News: सिवनी में आदिवासी युवक से बर्बरता, गुप्तांग पर किया हमला, कैंची से खींचें कान, फिर डंडों से की जमकर पिटाई

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हो रहा जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सिवनी से प्रकाश में आया है। यहां एक आदिवासी युवक की दर्दनाक पिटाई का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में भाजपा में रसूख रखने वाले नेता दिखाई दे रहे हैं। दरअसल जिले के बीजेपी नेता विजय सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों ने आदिवासी युवक संतोष काकोड़िया को जल्लादों की तरह पिटा। उसके परिवार के सामने ही प्लास से उसके पैरों के नाखून व गुप्तांग की चमड़ी को खींच-खींचकर अधमरा कर दिया था। बीजेपी नेता विजय सूर्यवंशी के परिजनों और उनके नौकरो ने आदिवासी युवक संतोष काकोड़िया को चोरी के आरोप में बंधक बनाकर उसको बुरी तरह से पिटा है। बाद में उस पर दबाव बनाकर उसकी जमीन हड़पने की कोशिश भी की है। आदिवासी युवक संतोष काकोड़िया को भाजपा नेता विजय सूर्यवंशी ने थर्ड डिग्री दिया है। वीडियो में भाजपा नेता विजय युवक के पैर की चमड़ी और नाखुनों को प्लास से खींचते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक के गुप्तांगों को भी प्लास से खिंचकर उसकी डंडो से पिटाई की गई। घटना के बाद वीडियो में आदिवासी युवक संतोषा काकोड़िया अपने शरीर पर लगे चोटों को दिखाते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि ये घटना 29 दिसंबर 2023 की है जिसका वीडियो अभी सामने आया है। वहीं पीड़ित ने राजनीति में रसूख रखने वाले नेताओं के डर से 10 फ़रवरी को थाने पहुँचकर पुलिस में शिकायत की और शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। हालाकि इस मामले में विजय सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सासंद और विधायक सूर्यवंशी परिवार के घर नतमस्तक..

आदिवासी युवक से की गई मारपीट के बाद जहां सूर्यवंशी परिवार द्वारा भरपूर राजनीति लगाने के बावजूद भी विजय सूर्यवंशी को जेल की हवा खानी पड़ी है तो वहीं सिवनी जिले में भाजपा में पकड़ रखने वाले विजय सूर्यवंशी के घर सासंद से लेकर जिले के विधायक का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल आदिवासी युवक से मारपीट के मामले में सिवनी एसपी द्वारा भारी दबाव के बाद भी विजय सूर्यवंशी को जेल पहुँचा दिया गया।

आदिवासी विधायक इसके बाद भी साध ली चुप्पी..

बता दें कि जिले में वर्तमान विधायक स्वयं आदिवासी हैं। इसके बावजूद भी अब तक विधायक होने के नाते आदिवासी युवक के लिए किसी भी प्रकार का कोई कदम नही उठाया गया। सूत्र बताते हैं कि तत्कालीन विद्यायक कमल मर्सकोले आरोपी विजय सूर्यवंशी के घर नतमस्तक रहते हैं। रोजाना ही उनका उक्त आरोपी के घर आना जाना लगा रहता हैं। जिससे यह तो साफ है कि भाजपा विद्यायक होने के नाते वह एक आदिवासी युवक पर हुए अत्याचार को नजरअंदाज करेंगे।

पूर्व विधायक भी घटना को कर रहे नजरअंदाज..

आपको बता दें कि 2023 में सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जहां घटना के बाद एक और आदिवासी समाज में रोष देखा गया था, वहीं पूर्व विधायक अर्जुन काकोड़िया ने पूरे सिवनी जिले में धरना आंदोलन कर विरोध दर्ज किया था। लेकिन एक बार फिर सिवनी जिले में हुई आदिवासी युवक के साथ बर्बरता पर अर्जुन काकोड़िया ने घटना को नजरअंदाज कर दिया है, तो वहीं उनकी विपक्ष की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

error: Content is protected !!