सिवनी, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच रविवार को 8 जिलों के आईपीएस अधिकारीयों की नवीन पदस्थापना की गई है। इसी क्रम में रविवार देर शाम गृह विभाग से आये आदेश के बाद सिवनी जिले के एसपी रामजी श्रीवास्तव का प्रमोशन कर भोपाल मुख्यालय भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर राकेश कुमार सिवनी की कमान सम्भालेंगे। गौरतलब है कि गृह विभाग द्वारा थोक बंद तबादले किये गए हैं। जिसमे 8 जिलों से 34 आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। ज्ञात हो कि प्रदेश के सिवनी जिले में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भोपाल में पुलिस उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव को सिवनी में पुलिस अधीक्षक बनाया गया था।