Shahdol News: चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से किए कई वार, भतीजे ने तंबाकू देने से किया था इनकार

Rashtrabaan

शहडोल, राष्ट्रबाण। चाचा भतीजे में अक्सर प्रेम का गहरा रिश्ता होता है, लेकिन मध्यप्रदेश के शहडोल में चाचा ने अपने 5 वर्षीय भतीजे को कुल्हाड़ी से काट दिया। भतीजे का सिर्फ इतना गुनाह था कि उस मासूम ने अपने चाचा को तंबाकू देने से इनकार कर दिया था। इतना ही नही उसने अपनी भाभी यानी बच्चे की मां पर भी हमला किया। बताया जा रहा है कि आरोपी की भाभी ने उसे तंबाकू देने मना कर दिया था जिससे नाराज होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया। आरोपी की पहचान 30 साल के रामला कोल के तौर पर हुई है। मामला ब्योहारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरकछ गांव का बताया जा रहा है। घटना शनिवार रात की है। जानकारी के मुताबिक रामला कोल ने अपनी भाभी सुक्खी बाई से तंबाकू मांगा लेकिन उसने ये कहकर मना कर दिया कि तबांकू घर पर नहीं है। इस बात से आरोपी इतना आग बबूला हो गया कि उसके सिर पर खून सवार हो गया और अपने ही साल के भतीजे और भाभी पर हमला कर दिया। शनिवार रात करीब 11 बजे आरोपी घर में घुसा सोते समय पांच साल के मासूस और उसकी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसमें बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला घायल बताई जा रही है। पुलिस मामले सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!