शहडोल : ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से महिला की मौत

Rashtrabaan

शहडोल, राष्ट्रबाण। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई है तो वहीं बाइक चालक गंभीर घायल हुआ हैझ घटना सुबह की है लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को दोपहर में जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल कर रही है। शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के नगनौड़ी गांव में सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। महिला अपने नाती के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर कच्चे रास्ते से खेत जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की सुबह घटित हुई है, लेकिन ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दोपहर में दी है। पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। घटना में 70 वर्षीय महिला रामबाई पटेल की घटनास्थल में ही मौत हो गई है। लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल में सवार होकर रामबाई अपने नाती के साथ कच्चे रास्ते से खेत जा रही थी तभी सामने से तेज एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालक आ रहा था, जिसने बाइक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद महिला नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई, जिसकी वजह से महिला की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं बाइक चालक गंभीर घायल हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजे घटना घटी, लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को दोपहर में ग्रामीणों द्वारा दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी दोपहर में मिली थी जानकारी लगने के बाद टीम मौके पर पहुंची है, शव का पंचनामा तैयार किया गया है। पीएम के लिए महिला का शव अस्पताल लाया गया है। मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!