Sharnpur News: ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद चंद्रशेखर आईसीयू में शिफ्ट,3 अज्ञात युवक धराए..पुलिस कर रही पूछताछ

Rashtrabaan

सहारनपुर,राष्ट्रबाण। दलितों के नेता एवं भीम आर्मी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,वहीं 3 अज्ञातों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस ने मिरागपुर से एक शिफ्ट कार को संदिग्ध के आधार पर जप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर जा रहे थे तभी अचानक अज्ञात कार सवारों में उनकी कार पर तबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद उन्हें गोली छूकर निकल गई थी। गुरुवार को चंद्रशेखर का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस द्वारा आसपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज किया है। वहीं देवबंद से करीब आठ किलोमीटर दूर मिरगपुर गांव के एक व्यक्ति ने उसके घर के सामने सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार लावारिस खड़ी होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। कार के नंबर के आधार पर तीन लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
कार की फुटेज के आधार पर चल रही जांच
पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से स्विफ्ट डिजायर की फुटेज खोज निकाली है। यह कार चंद्रशेखर की फार्च्यूनर के साथ साथ चलती दिख रही है। हालाकि पुलिस द्वारा अभी इस जानकारी की पुष्टि नही की है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!