Shivpuri News: शिवपुरी में समुदाय विशेष लोगों ने दलित को चप्पल की माला पहनाई ,युवकों के मुंह में भरा मल, 7 लोगों पर मामला दर्ज

Rashtrabaan

शिवपुरी, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में सीधी जिले में हुए पेशाब कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शिवपुरी के गांव में एक अमान्य घटना सामने आएगी जहां पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा दलित युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। दरअसल घटना सूबे के शिवपुरी जिले की वरखाड़ी गांव की है जहां रहने वाले दो युवकों के साथ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा बहुत ही निंदनीय कार्य किया गया। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 7 आरोपियों में से दो महिलायें भी शामिल हैं। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्त्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले वरखाड़ी गांव में समुदाय विशेष के लोगों ने अनुज जाटव और संतोष केवट नाम के दो युवकों को लड़कियों की छेड़खानी करने के आरोप में पकड़ लिया था। आरोपियों ने इन युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए दोनों को पीटा फिर इनके गले में चप्पलों की माला पहना दी। आरोपी इतने पर भी नहीं रुके। आरोपियों ने इन युवकों के मुंह में मल (मैला) भर दिया। यही नहीं युवकों के कपड़ों पर भी मल लगा लगा दिया था। इसके बाद दोनों युवकों का जुलुस निकाला था। इस मामले में एसपी रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने वरखाड़ी गांव के रहने वाले अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानों, साइना बानों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है। फरार वकील खान की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर की कार्यवाही की मांग…
घटना के बाद पीड़ितों के भाई जयचंद जाटव ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचकर ज्ञापन सौपा है। जिसमे उसने बताया कि आरोपियों ने दलित युवक अनुज जाटव और संतोष केवट के मुंह पर कालिख पोतने के साथ चप्पलों की माला पहनाकर करीब 3 किलोमीटर तक जुलूस निकालकर घुमाया। पीड़ितों के परिजनों ने मांग की कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीड़ितों का कहना है कि जमीन के विवाद को लेकर उन्हें घर बुलाया गया था। समुदाय विशेष के लोगों ने घर बुलाकर दोनों को बेइज्जत किया और उन पर मल पोत दिया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!