Sidhi News: पिकनिक मनाने गए 8 दोस्त नहर में बहे, दो युवको की मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • बाणसागर नहर में 18 घँटे के रेस्क्यू के बाद मिले दो युवको के शव

सीधी, राष्ट्रबाण। मानसून में नदी नाले अपने उफान पर हैं,ऐसे में युवा पीढ़ी इनकी ओर आकर्षित हो रही है। वहीं यह नदी,नहर मौत का कारण भी बन रही है। ऐसा ही हादसा शनिवार को सामने आया जहां बाणसागर नहर में पिकनिक मनाने गए 8 दोस्त नहर में बह गए,जैसे-तैसे 6 दोस्त तो बहार निकल आए लेकिन 2 युवको की मौत हो गई। डूबे दो छात्रों का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया है। पंचनामा और पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। आपको बता दें की घटना सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत उकरहा शनिवार शाम की है। 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलता मिली है। दोनों शव घटना स्थल से करीब 12 किमी दूर मिली है। बता दें घटना के बाद से थाना प्रभारी भूपेश बैंस, एनडीआरएफ की टीम लगातार शव को तलाशने में जुटी हुई थी। पुलिस ने मृतक में पहला शव प्रत्यूष द्विवेदी का मिला इसके बाद कुछ ही देर में चंद्रशेखर गुप्ता का शव मिल गया है। ‌

- Advertisement -

नहर के तेज बहाव ने ली छात्रों की जान…

- Advertisement -

घटना के जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की सीधी निवासी आठ युवक उकरहा गांव में पिकनिक मनाने के लिए आए हुए थे। जिसमें प्रत्यूष पांडे 18 वर्ष निवासी पड़रा,चंद्र शेखर गुप्ता निवासी उकरहा दोनों नहाने के लिए नीचे उतरे हुए थे। तेज बहाव के कारण यह डूब गए। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तेज बहाव के कारण शव नहीं मिला है था लेकिन 18 घँटे की मेहनत के बाद युवकों का शव निकाला गया। इस घटना में बाकी के 6 दोस्त बचकर निकल गए हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!