सीहोर, राष्ट्रबाण। सीहोर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां सीधी से सूरत की ओर जा रही बस हाईवे पर पलट गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि बस सीधी से सूरत जा रही थी। घटना की सूचना ही मिलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार जारी है। पुलिस के मुताबिक घटना लसूडिय़ा हनुमान मंदिर के पास हुई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिन्हें इस हादसे में मामूली चोटें आई है। जिनका उपचार अस्पताल में जारी हो चुका है।