सिंगरौली, राष्ट्रबाण। कहा जाता है नशा बहुत बुरी चीज होती है। नशा अच्छे खासे व्यक्ति का घर बर्बाद कर देता है। नशे में अक्सर में बड़े-बड़े हादसे हो जाते है। कुछ इसी तरह का मामला सिंगरौली का सामने आया है। यहां रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सिंगरौली जिले से सड़क हादसे की एक खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो कार चालक ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही मकान को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घर के सामने खेल रही 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे की खबर के बाद मांडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। घटना मांडा थाना क्षेत्र के असनी गांव की बताई जा रही है।