हरियाणा, राष्ट्रबाण। हरियाणा के नूंह में हुए साम्प्रदायिक विवाद के फिलहाल शांती कायम है। नूहं में फिर से अमन-चैन वापस लौटता नजर आ रहा है। लगातार 3 दिनों तक हुई छिटपुट घटनाओं के अलावा कोई हिंसक वारदात अब तक सामने नहीं आई है। इस समंध में आज हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें से 46 FIR नूंह में, 23 गुड़गांव में और 3 फरीदाबाद में दर्ज हुई हैं। इस मामले में अब तक 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 लोगों को हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है शांति बनाये रखना। साथ ही भड़कानेवाले सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
- Advertisement -
ऐतिहात के लिए जिले में तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स
- Advertisement -
नूहं में अब शान्ति माहौल को देखते हुए एतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। अभी तक नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हरियाणा पुलिस की 30 और पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स नूंह के अलग-अलग इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और कर्फ्यू अभी भी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में कोशिश की जा रही है। दरअसल जिस तरीके से नलहड़ मंदिर को घेर कर गोलियां बरसाई गई, उससे पुलिस को लगता है कि एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। फिलहाल दुकानें बंद है और इलाके में शांति बनी हुई है।