लड़की को लेकर भागा बेटा, पड़ोसियों ने लड़के के माता-पिता को उतारा मौत के घाट

Rashtrabaan
Highlights
  • उत्तरप्रदेश में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुआ दोहरा हत्या कांड

सीतापुर, राष्ट्रबाण। उत्तर प्रदेश में हिंदू युवती को मुस्लिम युवक द्वारा भगा ले जाने की सजा उसके मां-बाप को दी गई है दो पक्षों में हुए विवाद में युवक के माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया गया। एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को भगा ले गया तो पड़ोसियों ने उसके माता-पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से जिले भर में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कई थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंचे। पुलिस पूछताछ में दोनों परिवारों के बीच लड़की भगाने को लेकर रंजिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजेपुर निवासी अब्बास अली शुक्रवार को हरगांव बाजार में पंखा ठीक करवाने गए थे, शाम पांच बजे गांव का ही पड़ोसी रामपाल जायसवाल व पुत्र शैलेन्द्र जायसवाल का पल्लू निवासी उदनापुर कलां थाना हरगांव का अब्बास अली व उसकी पत्नी कमरुन्निशा से विवाद होने लगा। थोड़ी देर बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में अब्बास अली (50) और कमरुन्निशा (48) ने दम तोड़ दिया जबकि पुत्री आसमीन (11) ने भागकर जान बचाई। मृतक दंपति के पुत्र शौकत के विपक्षी की पुत्री से संबंध थे। शौकत 2020 में उसकी पुत्री को भगा ले गया था। पुलिस ने शौकत को जेल भेज दिया था। इसके बाद परिजनों ने उसका विवाह कर दिया था। जून में फिर शौकत विवाहित प्रेमिका को भगा ले गया। इसी से क्षुब्ध होकर रामपाल व उसके परिवारियों ने अब्बास व उसकी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।

- Advertisement -

हत्याकांड के बाद गांव में दहशत..

- Advertisement -

इस घटना के बाद जहां पुलिस ने मामले को जांच में लेकर तनाव पूर्ण माहौल को स्थितर किया है तो वहीं हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर में शुक्रवार शाम दोहरे व वीभत्स हत्याकांड से इलाका दहल गया। गांव में सन्नाटा पसरा है। बच्चे परेशान हैं। पीड़ित परिवार की बच्चियां दूसरे घरों में शरण लिए हुए हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस का पहरा लगा है। दरअसल मृतक दम्पत्ति अब्बास अली और कमरुन्निशा के तीन नाबालिग पुत्रियां हैं। और घर में कोई नहीं है। बताया जा रहा है कि परिवार में विवाद के चलते रिश्तेदारों से भी पीड़ित से दूरी बना ली थी हालांकि घटना के बाद कई रिश्तेदार पहुंचे हैं। जो बच्चों को संभाल रहे।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!