बेटे को था भाई और पिता पर पत्नी से अवैध संबंध का शक, पिता-पुत्र को उतारा मौत के घाट

Rashtrabaan
Highlights
  • अंबेडकरनगर में डबल मर्डर केस के बाद फैली सनसनी, पुलिस बल मौके पर मौजूद

अंबेडकरनगर, राष्ट्रबाण। उत्तप्रदेश के अंबेडकरनगर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक बेटे ने अपने भाई एवं पिता को अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के संदेह को लेकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। दरअसल जिनकी हत्या हुई है वह सर्राफा व्यवसायी गहना कोठी के मालिक और बेटे की हत्या की गई है। घटना अंबेडकरनगर जिले के मशहूर सर्राफा व्यवसायी अमरदीप ज्वैलर्स गहना कोठी के मालिक और उनके बेटे की हत्या की है। सर्राफा कारोबारी के छोेटे बेटे ने पत्नी से पिता और भाई के अवैध संबंध के शक में दोनों की धारदार हथियार से काट डाला। मां भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गईं। नाजुक हालत में रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शाहजादपुर में कोल्ड स्टोरेज के समीप अमरदीप ज्वैलर्स गहना कोठी के मालिक कृष्णा 65 साल और उनके पुत्र आनंद 40 साल बुधवार की धारदार हथियार से घर के छोटे बेटे ने हत्या कर दी। चर्चाओं के अनुसार घटना पारवारिक विवाद और अवैध संबंधों की बात बताई जा रही है। हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!