वन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम के जरिए स्कूली विद्यार्थियों को कराई जंगल की सैर : आठनेर परिक्षेत्र के अंबा माई पाट में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्रबाण। दक्षिण वनमण्डल बैतूल के अंतर्गत वनपरिक्षेत्र आठनेर (सा) मोर्शी के प.स.व्रत पाट अम्बा देवी में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों को जंगल की सैर कराई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति वन सुरक्षा समिति पाट अध्यक्ष अशोक उइके, विशेष अथिति जनप्रतिनिधि धनराज गावंडे, श्री पप्पू मुलिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

- Advertisement -

अनुभूति कार्यक्रम में वन सुरक्षा समिति पाट अध्यक्ष अशोक उइके ने कहा कि लोग कहते हैं कि मानव जीवन के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत होती है, लेकिन मेरा मानना है कि मनुष्य के जीवन के लिए शुद्ध हवा, जल, भोजन, कपड़ा, मकान और सम्मान की जरूरत होती है। शुद्ध हवा के लिए जंगल की सुरक्षा करनी पड़ेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन, वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरुक एवं संवेदनशील करना हैं। कार्यक्रम की थीम “मैं हूं बाघ ” एवं “हम है बदलाव”रही। कार्यक्रम “नो यूज़ प्लास्टिक” के तहत प्राकृतिक परिवेश में संपन्न कराया गया, जिसके तहत प्राकृतिक चीजों से मंच निर्माण प्रवेश द्वार एवं बांस से सेल्फी पॉइंट बनाये गए।

- Advertisement -

वन विभाग की विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

अनुभूति कार्यक्रम के तहत सभी छात्र- छात्राओं को नेचर ट्रेल पर ले जाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पेड़-पौधों के महत्व, उपयोग व जल संरक्षण की जानकारी दी गई। इसके अलावा कंटूर ट्रैंच, पत्थर चैक डैम निर्माण वन एवं वन्यप्राणीयों व उनके महत्व तथा वृक्षों की आयु ज्ञात करने के लिए डेन्ड्रोक्रोनालाजी के बारे में बताया गया। कैमरा ट्रैप से वन्य प्राणियों के फोटोग्राफ तथा पीआईपी से कैसे पगमार्क से वन्यप्राणियों को पहचान सकते है के बारे में भी बताया गया।कार्यक्रम में सर्पों के बारे में व्याप्त विभिन्न भ्रांतियों से अवगत कराया एवं वास्तविक तथ्यों की जानकारी प्रदान की गई। सभी को वन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

अनुभूति कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र -छात्राओं के सवालों के जवाब दिए गए एवं सभी से फीडबैक लिया गया। प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण की शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार किया गया। अंत में सामुहिक फोटोग्राफी के साथ ही अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन उप वन मण्डलाधिकारी मुलताई (सा.) परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर (सा.), वन परिक्षेत्र सहायक पाट अधिकारी जयप्रकाश लेदे ,वनरक्षक पाट राम सिंह चौहान व अधिनस्थ स्टाफ के मार्गदर्शन में किया गया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!