20 रुपये किलो के भाव से बिके टमाटर

Rashtrabaan
Highlights
  • तमिलनाडु के कडलोर में ग्राहकों में मच गई लूट

चैन्नई, राष्ट्रबाण। महंगाई के इस दौर में टमाटर हर जगह 100-120 प्रति किलो बिक रहा है। वहीं तमिलनाडु के कडलोर में टमाटर 20 प्रति किलो बिक रहा है। जी हां सुनने में यह बात भले ही आपको मजाक लगे लेकिन यह सच है। तमिलनाडु के कडलोर में एक सब्जी वाले ने एक दिन के लिए 20 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेचे। दरअसल दुकानदार ने अपनी दुकान की चौथी सालगिरह के मौके पर कस्टमर के लिए स्पेशल ऑफर निकाला था। 38 साल के डी राजेश कडलोर के सेल्लाकुपम में सब्जियों और प्याज की दुकान लगाते हैं। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरु से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 550 किलो टमाटर खरीदे थे जिसमें ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी शामिल था। उसने फिर जरूरतमंदों को 20 रुपये किलो की दर से टमाटर बेच दिए। जिससे उन्हें 40 रुपये प्रति किलो का घाटा उठाना पड़ा।

- Advertisement -

शर्तें भी थी लागू
टमाटर बेच रहे सब्जी विक्रेता ने बताया कि यहां एक शर्त भी लागू की गई है। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक किलो टमाटर ही खरीद सकता था क्योंकि मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोगों को इस छूट का फायदा मिले। सारा स्टॉक चंद मिनटों में बिक गया। उन्होंने बताया कि मैंने शनिवार को 48 रूपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचे और एकबार फिर तेजी के साथ 280 किलो टमाटर बिक गए।

- Advertisement -

130 रूपए प्रति किलो चैन्नई में बिक रहा टमाटर
चैन्नई में टमाटर के दाम 100 से 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। पिछले महीने राज्य सरकार ने सभी सब्जियां सब्सिडाइज दामों में बेचने का फैसला किया। इस दौरान राशन की दुकानों पर 68 रुपये प्रति किलो की दर से सब्जियां बेची गईं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!