उज्जैन, राष्ट्रबाण। महाकाल की नगरी उज्जैन में दो दिन पहले महाकाल की सवारी निकालने के चुनौती और विवादित बयान के बाद सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। सावन के चौथे सोमवार यानी आज उज्जैन में बाबा महाकाल की चौथी सवारी निकलने वाली है। इसके पहले पुलिस प्रशासन ने इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे को अपनी आंख बनाया है और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। रविवार देर शाम मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मंदिर पुजारी, जनप्रतिनिधि सहित बैठक कर निर्णय लिया कि सवारी में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति पत्र प्राप्त भजन मंडलियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं देर रात संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
- Advertisement -
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार महाकाल सवारी में पैरामिलिट्री फोर्स एसटीएफ के साथ 1000 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे। वहीं, ड्रोन से और सीसीटीवी कैमरे से सवारी पर नजर रखी जाएगी। इस बैठक में मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया और महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि उज्जैन में 2 दिन पहले एक समुदाय के युवक और युवती से मारपीट छेडख़ानी मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया था। इस दौरान एक युवक ने प्रदर्शन के दौरान कह दिया था कि दम है तो सवारी निकाल कर दिखाओ। इसके बाद उज्जैन शहर में जैसे हंगामा हो गया और हिंदू संगठनों ने शनिवार देर शाम माधव नगर थाना पर घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। हालांकि पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया उसके बाद युवक ने सोशल मीडिया के द्वारा माफी भी मांगी। कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।